UPSRTC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने 625 कंडक्टर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, जौनपुर और मिर्जापुर में कुल 265 पदों और सहारनपुर के लिए 360 कंडक्टर समेत कुल 625 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी, 2023 से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी Online Form 28 जनवरी, 2023 तक भर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट upsrtc.up.gov.in या उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in से भरा जा सकता है।
योग्यता एवं मापदंड
इन पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही उनके पास सीसीसी सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
आयु-सीमा : जो अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
कैसे करें आवेदन
-अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर upsrtc.gov.in पर जाना होगा।
-वेबसाइट के होमपेज पर Online Application नाम का लिंक होगा, इस पर क्लिक करना होगा।
-लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा जहां सभी जरूरी डिटेल आपको भरनी होगी।
-अब पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं और सिग्नेचर आदि अपलोड करें।
-अन्त में पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र की एक प्रति डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।
-अभ्यर्थियों को बता दें कि आवेदन पत्र भरने के साथ किसी भी तरह का शुल्क नहीं जमा करना है।
वेतन
जो उम्मीदवार इन पदों के चयनित होंगे उनको 10 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।