CUET 2023 UG Registration: जो अभ्यर्थी सेंट्रल यूनिवर्सिटी एवं उससे संबंद्ध विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेना चाहते हैं उन छात्रों को बता दें कि एनटीए की ओर से सीयूईटी यूजी प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो अभ्यर्थी CUET UG Entrance Exam 2023 में भाग लेना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर Online Form भर सकते हैं। Application Form भरने की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2023 निर्धारित की गई है।
कैसे करें आवेदन
-इच्छुक अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा।
-उसके बाद होम पेज पर, ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ टैब पर क्लिक करना होगा।
-उसके बाद वैध ई-मेल-आईडी, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और सत्यापन कोड दर्ज करें।
-पंजीकरण के बाद, उत्पन्न आवेदन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
-अब सीयूईटी 2023 आवेदन पत्र भरें। आवश्यक सभी दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियों को अपलोड करें।
-वरीयता के अनुसार परीक्षा केंद्रों का चयन करें।
-अब, विश्वविद्यालय और कार्यक्रम विवरण दर्ज करें और ऑनलाइन मोड में लागू शुल्क का भुगतान करें।
-भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट संभाल कर रखें।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवार इसमें एक से अधिक विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं। तीन विषयों के लिए अनारक्षित कैटेगरी के लिए 750 रुपये, ओबीसी कैटेगरी के लिए 700 रुपये, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर कैटेगरी के लिए 650 रुपये और भारत के बाहर केंद्रों के लिए 3750 रुपये है शुल्क निर्धारित है।
सात विषयों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये, ओबीसी कैटेगरी को 1400 रुपये, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर के लिए 1300 और भारत के बाहर के केंद्रों के लिए 7500 रुपये है।
इसी प्रकार 10 विषयों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1750 रुपये, ओबीसी कैटेगरी को 1650 रुपये, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर के लिए 1550 और भारत के बाहर के केंद्रों के लिए 11000 रुपये है।
Samanaya Gyan for all Competetive Examination
परीक्षा तिथि
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से सीयूइटी यूजी का आयोजन 21 से 31 मई 2023 तक किया जायेगा। टेस्ट अंग्रेजी व हिंदी के अलावा 11 अन्य भारतीय भाषाओं में होगा।