UPSC Notification 2023 : संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर सिविल सेवा परीक्षा 2023 और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम – 2023 की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 21 फरवरी, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम – 2023 के तहत 150 पद और सिविल सेवा परीक्षा 2023 के तहत कुल 1105 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित है।
आयु सीमा में छूट
ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है। एससी एवं एसटी वर्ग के उम्मीदवरों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है। आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
शैक्षिक योग्यता
Civil Service Exam (CSE) 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त संस्थान से किसी भी विषय से स्नातक होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
वेतनमान
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है। UPSC Civil Service Prelims Exam का आयोजन 28 मई, 2023 को किया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UPSC CSE 2023 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
UPSC CSE 2023 Registration करने के लिए यहां क्लिक करें