Skip to content

Post office GDS Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश में 7987 पदों पर भर्ती, 10वीं पास युवा करें आवेदन

Indian Post office Recruitment 2023 : भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती निकाली है। यह भर्ती कुल 40,889 रिक्त पदों पर निकाली गई है, जिसमें से 7987 पद उत्तर प्रदेश राज्य में भरे जाएंगे। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी, 2023 से शुरू हो चुकी है एवं Online Application Form भरने...

Indian Post office Recruitment 2023 : भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती निकाली है। यह भर्ती कुल 40,889 रिक्त पदों पर निकाली गई है, जिसमें से 7987 पद उत्तर प्रदेश राज्य में भरे जाएंगे। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी, 2023 से शुरू हो चुकी है एवं Online Application Form भरने की अंतिम तिथि 16
फरवरी, 2023 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से भारतीय डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।

क्या है योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा/हिंदी का ज्ञान होना चाहिए। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु-सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

कैसे करें आवेदन
-आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले भारतीय डाक की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा।
-ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार ध्यान से पहले नोटिफिकेशन पढ़ लें।
-उसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
-मांगी गई जानकारी भरने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट कर दें।
-इसके बाद स्टेज-2 में Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
-सभी आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट कर दें।
-निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आवेदन पत्र का फाइनल
प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र भरने के सा​थ अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है। जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है। एससी, एसटी एवं दिव्यांग कैटेगरी को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं जमा करना है, उनको आवेदन फीस से छूट प्रदान की गई है।

चयन प्रक्रिया
10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।