Skip to content

UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल, फायरमैन के 37 हजार पदों पर होगी भर्ती, यहां देखें नोटिफिकेशन

UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है।

UP Police Constable Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल और फायरमैन भर्ती के लिए आधिकारिक अपडेट जारी हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के ‘मिशन रोजगार यूपी’ द्वारा 11 जनवरी 2023 को साझा किए गए एक अपडेट के मुताबिक, यूपी पुलिस में 37,000 कॉन्स्टेबल और फायरमैन के पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार भर्ती से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर या इस पेज पर नीचे उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को बता दें कि UPPBPB की ओर से अभी आवेदन तिथियों को निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन पदों के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

योग्यता एवं मापदंड
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही पुरुष उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु सीमा 27 साल निर्धारित की गई है। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष वे अधिकतम आयु 25 साल के बीच होना चाहिए।

सेलेक्शन प्रोसेस
यूपी पुलिस में भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को तीन चरणों यानी लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के प्रोसेस से होकर गुजरना होगा। इसके अलावा इन तीन स्टेप्स को पूरा करने के बाद कैंडिडेट्स के प्रदर्शन के मुताबिक रिक्त पदों के लिए चयनित किया जाएगा।

नोटिफिकेशन : यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल, फायरमैन भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें