Skip to content

Railway Recruitment 2023: रेलवे में 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

रेलवे की ओर से अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।

South Central Railway Recruitment 2023: रेलवे की ओर से 10वीं पास युवाओं के लिए 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती अप्रेंटिसशिप के ​लिए की जाएगी। SCR Railway की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एसी मैकेनिक, कारपेंटर, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, फिटर, मशीनिस्ट, मेकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस, मिलराइट मेंटेनेंस, पेंटर और वेल्डर ट्रेड में कुल 4103 अप्रेंटिस की भर्ती की जनी है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर Online Form भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी, 2023 निर्धारित है।

योग्यता एवं मापदंड
रेलवे की ओर से अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।

RRB NTPC Exam Special 6000+ One liners

उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एसएसी और एसटी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी-एनसीएल के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई है। आयु की गणना 30 दिसंबर, 2022 के अनुसार की जाएगी।

RRB Group D 2022 E-Mock Test

कैसे करें आवेदन
योग्य अभ्यर्थी जो अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको बता दें कि विभाग की ओर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर, 2022 से शुरू की जा चुकी है। अभ्यर्थी Online Application Form निर्धारित अंतिम तिथि 29 जनवरी, 2022 तक भर सकते हैं। Online Form भरने के साथ आपको आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए शुल्क 100 रुपये निर्धारित है। एससी, एसटी एवं दिव्यांग कैटेगरी को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।