हवाई यात्रा का सफर रोमांच और उत्साह से भरा होता है। लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे एयरपोर्ट्स भी हैं, जो रोमांच की जगह दहशत से भरे होते हैं। इन हवाई अड्डों पर पायलट के लिए लैंडिंग और टेक ऑफ दोनों की मुश्किलों से भरे होते हैं। आइए जानते हैं दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट के बारे में-
तेनजिंग हिलेरी एयरपोर्ट, नेपाल
यह एयरपोर्ट नेपाल में हिमालय की पहाड़ियों के बीच बसे लुकल शहर में स्थित है । इसे दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट माना जाता है। इस एयरपोर्ट का रनवे 460 मीटर है और इसके आस-पास 600 मीटर गहरी खाई है। यहां हल्की सी लापरवाही बड़े हादसे में तब्दील हो सकती है।
बारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, स्कॉटलैंड
बारा द्वीप पर स्थित यह हवाई अड्डा समुद्र तल से महज 5 मीटर ऊपर है। ऊंची लहरों या ज्वार-भाटा आने पर यह रनवे पानी के नीचे आ जाता है और तब प्लेन को उतारने में खासी मशक्कत करनी पड़ती है।
माले अंतरराष्ट्रीयहवाई अड्डा, मालदीव
अलकतरा से बने इस हवाई अड्डे की ऊंचाई समुद्र तल से महज 2 मीटर है। पायलट की एक छोटी से चूक से हवाई जहाज सीधे हिंद महासागर में डूब सकता है।
आइस रनवे एयरपोर्ट, अंटार्कटिका
अंटार्कटिका में कोई पक्का रनवे नहीं है, जिसकी वजह से यहां प्लेन सीधे बर्फ पर उतरती हैं। प्लेन उतारने से पहले बर्फ में कोई दरार न हो यह भी सुनिश्चित करना जरूरी होता है।
साबा एयरपोर्ट, नीदरलैंड
इस एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई महज 396 मीटर है। यह एयरपोर्ट पर्वतीय चट्टान पर बना है, जो तीन ओर से समुद्र में घिरा है और इसकी एक तरफ पर्वतीय चोटी मौजूद है। यह बेहद खतरनाक एयरपोर्ट माना जाता है। यहां केवल वही छोटे विमान उतर सकते हैं, जिनकी स्पीड कम हो।
कंसाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जापान
जापान के इस हवाई अड्डे का निर्माण एक कृत्रिम द्वीप पर किया गया है, जो 4 किमी. लंबा और 2.5 किमी चौड़ा है। यहां भूकंप और चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं के खतरे बराबर बने रहते हैं। इसके साथ ही ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण समुद्र का जलस्तर बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है, जिसके कारण हवाई अड्डा समुद्र में डूब सकता है।
इन हवाई अड्डों के अलावा जिब्राल्टर हवाई अड्डा, जिब्राल्टर, टोनकोनटिन एयरपोर्ट, होंडुरास, पारो एयरपार्ट, भूटान, कौरशेवल एयरपोर्ट, फ्रांस,अगत्ती एयरपोर्ट, लक्ष्यद्वीप आदि एयरपोर्ट्स भी दुनिया के सबसे खतरनाक हवाई अड्डों में शुमार हैं।