Haryana HSSC TGT Vacancy 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से हरियाणा शिक्षा विभाग में 7471 ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर की भर्ती की भर्ती निकाली गई है। योग्य उम्मीदवार वेबसाइट adv22023.hryssc.in पर जाकर हरियाणा शिक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं। HSSC TGT शिक्षक भर्ती 2023 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी, 2023 से शुरू होकर 15 मार्च, 2023 तक जारी रहेगी।
क्या है योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन डिग्री के साथ बीएड/बीएलएड/डीएड/बीटीसी/जेबीटी/HTET उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
-एचएसएससी टीजीटी शिक्षक भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल साइट hssc.gov.in पर जाना होगा।
-वहां संबंधित लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
-मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
-निर्धारित शुल्क को जमा करें।
-अंत में आवेदन पत्र सबमिट करके प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
जनरल एवं दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 150 रुपये, हरियाणा राज्य की आरक्षित श्रेणी के लिए 35 रुपये, राज्य की जनरल एवं ईडब्ल्यूएस महिलाओं के लिए 75 रुपये एवं राज्य में आने वाली आरक्षित श्रेणी की महिलाओं के लिए 18 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।
Haryana HSSC TGT Recruitment 2023 से संबंधित ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।