Skip to content

Indian Airforce Agniveer Vayu Recruitment 2023: भारतीय वायुसेना में अग्निवीर के पदों पर बंपर भर्ती, 12वीं पास युवा करें अप्लाई

Agniveer Recruitment 2023: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10+2 या इसके समकक्ष परीक्षा गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ उत्तीर्ण की हो।

Agniveer Recruitment 2023: भारतीय वायु सेना में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंडियन एयरफोर्स की ओर से अग्निवीर वायु के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च, 2023 से शुरू होकर 31 मार्च, 2023 तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी Online Form भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर भर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट ( 10+2 ) या इसके समकक्ष परीक्षा गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ उत्तीर्ण की हो। अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं।

Year Book 2023

आयु सीमा
अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 17.5 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि इस बार 23 वर्ष उम्र वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का जन्म 26 दिसंबर, 2002 से पहले एवं 26 जून, 2006 के बाद न हुआ हो। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।

ndian Army agniveer Recruitment (GD) 2023

आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पत्र 17 मार्च से 31 मार्च, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के साथ आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है। एग्जामिनेशन फीस 250 रुपये तय की गई है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया
अग्निवीर वायु के पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को फेज-1 में ऑनलाइन टेस्ट से होकर गुजरना होगा। जो अभ्यर्थी पहले चरण में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको भर्ती की अगली प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। इस दौरान उनका एडै​प्टिबिलिटी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि किया जाएगा।