राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 10वीं कक्षा का रिजल्ट, इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज 10वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। वे छात्र जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला और शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणामों की घोषणा की। परीक्षा 16 मार्च से 13 अप्रैल तक सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा 11 अप्रैल को समाप्त होने वाली थी, लेकिन सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण परीक्षा को 13 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था।

इस परीक्षा में पंजीकृत कुल 10,66,270 छात्रों में से 10,41,373 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 9,42,360 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। 10वीं की परीक्षा में पास प्रतिशत 90.49 फीसदी दर्ज किया गया। कुल 421748 छात्रों ने फर्स्ट क्लास स्कोर प्राप्त किया है वहीं, 377345 को दूसरा डिवीजन मिला जबकि तीसरा डिवीजन 142924 छात्रों को प्राप्त हुआ।

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
स्टेप 1: छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट-
rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: उम्मीदवार मांगी गई जानकारी एवं जन्म तिथि दर्ज करें
स्टेप 4: उम्मीदवारों के सामने उनका रिजल्ट होगा।