UPSSSC PET Result 2022: यूपी पीईटी परीक्षा में शामिल हुउ अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी पीईटी-2022 का रिजल्ट 15 जनवरी, 2023 तक जारी किया जा सकता है। आपको बताते चलें प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा यानी प्रिलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) के लिए लगभग 37 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें 25 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। आयोग की ओर से इस परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को 2 पालियों में किया गया था। अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने पर UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे।
रिजल्ट चेक करने के मुख्यबिंदु
अभ्यर्थी को रिजल्ट प्राप्त करने के लिए सबसे पहले UPSSSC की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद आपको UPSSSC PET Result 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा। दिए गए बॉक्स में आवश्यक विवरण दर्ज करें। इसके बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। PET Result 2022 चेक करने के बाद उसे सेव करें या उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
UP Rajaswa Lekhpal Model Solved Paper
पीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी किन पदों पर कर सकते हैं आवेदन
अभ्यर्थी UPSSSC PET परीक्षा के स्कोर से यूपी लेखपाल, लैब तकनीशियन, गन्ना विभाग सर्वेयर, अकाउंटेंट और ऑडिटर, राजस्व विभाग, जूनियर असिस्टेंट, ग्रुप सी एग्रीकल्चर असिस्टेंट, इंस्ट्रक्टर्स, एक्सरे तकनीशियन स्टॉफ नर्स और फॉरेस्ट गॉर्ड के लिए निकाली गई भर्तिर्यों के लिए आवेदन कर सकते हैं।