Skip to content

UPSC Recruitment 2023: असिस्टेंट कंट्रोलर, फोरमैन इत्यादि पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

UPSC Bharti 2023: इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग ​​डिग्री, पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री/डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए।

UPSC Bharti 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 73 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती फोरमैन, डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट कंट्रोलर एवं लेबर ऑफिसर के पदों पर निकाली गई है। भर्ती के लिए आवेदन प्र​क्रिया 11 फरवरी, 2023 से शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी Online Form यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.inupsc.gov.in पर जाकर निर्धारित अंतिम तिथि 02 मार्च, 2023 तक भर सकते हैं।

भर्ती विवरण
-फोरमैन : 13 पद
-डिप्टी डायरेक्टर : 12 पद
-असिस्टेंट कंट्रोलर : 47 पद
-लेबर ऑफिसर : 01 पद
-कुल पद : 73 पद

योग्यता एवं मापदंड
इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग ​​डिग्री, पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री/डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए।

Year Book 2023

आयु-सीमा
फोरमैन पद के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष, लेबर ऑफिसर के लिए 33 वर्ष, असिस्टेंट कंट्रोलर के लिए 35 वर्ष एवं डिप्टी डायरेक्टर के लिए अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु-सीमा में छूट सरकार के नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

कैसे करें आवेदन
-उम्मीदवारों को आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
-उसके बाद होम पेज पर ‘UPSC Recruitment 2023 for various posts’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
-एक नए पेज पर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
-भर्ती प्रक्रिया के बारे में सभी डिटेल्स पढ़ने के बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर दिए गए ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ टैब पर क्लिक करना होगा।
-अब नए पेज पर आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
-आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी भरें।
-मांगे गए डॉक्यूमेंट्स और आवेदन फीस सबमिट करें।
-अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

आवेदन फीस
यूपीएससी की ओर से सभी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये निर्धारित की गई है। उम्मीदवार शुल्क एसबीआई शाखा में कैश, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

यूपीएससी भर्ती 2023 से संबंधित नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।