Rajasthan Government Jobs 2023: राजस्थान राज्य सरकार की ओर से 32 हजार सरकारी नौकरियों का प्रस्ताव पास कर दिया है। यह नौकरियां मेडिकल विभाग के विभिन्न पदों पर दी जाएगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस मंजूरी से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजमेश तथा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नियमित रिक्त पदों पर संबंधित सेवा नियमों के अनुसार भर्ती हो सकेगी। उक्त विभागों में रिक्त संविदा पदों पर राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022 के तहत भर्ती की जाएगी।
किन पदों पर होंगी भर्तियां
राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में 31,827 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें चिकित्सक के 1,765, नर्सिंग ऑफिसर के 7,860, फार्मासिस्ट के 2,880, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता 3,739, सहायक रेडियोंग्राफर 1,090 तथा 2,205 लैब टेक्नीशियन सहित कुल 19,539 नियमित पद एवं 12,288 संविदा के पद शामिल हैं।
इस नियम के तहत होगी भर्ती
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजमेश तथा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नियमित रिक्त पदों पर संबंधित सेवा नियमों के अनुसार भर्ती की जाएगी। संविदा के पदों पर राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के तहत भर्ती संपन्न कराई जाएगी। इन विभागों में कोविड महामारी के दौरान मार्च 2020 से मार्च 2022 तक संविदा/अस्थाई आधार पर काम कर चुके या वर्तमान में भी कार्यरत उम्मीदवारों को भर्ती में बोनस अंक प्रदान किए जाएंगे।