Skip to content

TOLL FREE  NO.: 1800-121-1166

Menu
0
Your cart is empty. Go to Shop
0
Your cart is empty. Go to Shop
Menu

MPPEB Recruitment 2023: पैरामेडिकल एवं स्टाफ नर्स के पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

MPPEB Group-5 Recruitment 2023: इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु अन्य कैटेगरी के लिए 40 वर्ष एवं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 45 वर्ष निर्धारित की गई है।

MPPEB Group-5 Recruitment 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की ओर से पैरामेडिकल एवं स्टाफ नर्स के 4792 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी, 2023 से शुरू कर दी गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार Online Form एमपीईएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। Application Form भरने की अंतिम तिथि 29 मार्च, 2023 निर्धारित की गई है।

योग्यता एवं मापदंड
एमपीपीईबी की ओर से सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। शैक्षिक योग्यता पदानुसार 10+2/संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन/ पोस्ट-ग्रेजुएशन/ डिप्लोमा आदि होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें।

आयु-सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु अन्य कैटेगरी के लिए 40 वर्ष एवं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 45 वर्ष निर्धारित की गई है।

Year Book 2023

कैसे करें आवेदन
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी, 2023 से 29 मार्च, 2023 तक जारी रहेगी। उम्मीदवार निर्धारित तिथियों में ऑफिशियल साइट peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के साथ ही आपको निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये एवं एससी/एसटी/ओबीसी/निशक्तजन के लिए आवेदन शुल्क 250 तय किया गया है।

आवेदन में सुधार
अगर आवेदन पत्र भरते समय कोई त्रुटि हो जाती है आप 15 मार्च, 2023 से 03 अप्रैल, 2023 तक उसमें संशोधन कर सकते हैं।

परीक्षा तिथि
भर्ती के लिए परीक्षा 17 जून, 2023 से शुरू होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

एमपीपीईबी भर्ती 2023 से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।