Skip to content

MP Patwari Recruitment 2023: पटवारी की 9 हजार से अधिक पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, जल्द करें अप्लाई

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 01 जनवरी, 2023 के अनुसार 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

MPPEB Patwari Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश सरकार में पटवारी समेत कई अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के जरिए कुल 9073 पद भरे जाएंगे। आवदेन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (MPESB) की आधिकारिक वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले लिंक के माध्यम से या सीधे मध्य प्रदेश सरकार के ऑनलाइन पोर्टल, peb.mponline.gov.in पर जाकर Online Apply कर सकते हैं । विभाग की ओर से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 05 जनवरी, 2022 से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी, 2022 निर्धारित है।

योग्यता एवं मापदंड
शैक्षिक योग्यता : पटवारी समेत अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही हिंदी टाइपिंग और कंप्यूटर नॉलेज का ज्ञान होना भी जरूरी है। अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई या डिप्लोमा या डिग्री होना आवश्यक है।

Year Book 2023

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 01 जनवरी, 2023 के अनुसार 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकsतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

कैसे करें आवेदन
जो उम्मीदवार निर्धारित योग्यता एवं मापदंड रखते हैं, वे 05 जनवरी, 2023 से 19 जनवरी, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। Application Form केवल ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है। आवेदन पत्र भरने के साथ आपको निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जनरल एवं दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 560 रुपये एवं एससी, एसटी एवं ओबीसी के लिए 310 रुपये निर्धारित किया गया है।

GK Important Fact

चयन प्रक्रिया
MP Patwari Recruitment 2023 में चयल के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी। 100 अंकों के पेपर में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि अन्य 100 अंकों के पेपर में सामान्य ज्ञान व अभिरुचि, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किंक योग्यता व सामान्य प्रबंधन से प्रश्न होंगे।