Skip to content

IDBI Bank Recruitment 2023: असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

IDBI Bank Recruitment 2023: अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हों। केवल एक डिप्लोमा कोर्स पास करना पात्रता मानदंड को पूरा करने के रूप में नहीं माना जाएगा। इसके साथ अभ्यर्थियों के पास निर्धारित वर्ष कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।

Bank Recruitment 2023: बैंक भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया ( IDBI) की ओर से असिस्टेंट मैनेजर के 600 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी, 2023 से शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी Online Form निर्धारित अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2023 तक भर सकते हैं। Application Form ऑफिशियल साइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर भर सकत हैं।

योग्यता एवं मापदंड
अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हों। केवल एक डिप्लोमा कोर्स पास करना पात्रता मानदंड को पूरा करने के रूप में नहीं माना जाएगा। इसके साथ अभ्यर्थियों के पास निर्धारित वर्ष कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।

Year Book 2023

आयु-सीमा
असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड-1) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु-सीमा में छूट सरकार के नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

कैसे करें आवेदन
-उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं।
-इसके बाद होम पेज पर ‘कॅरिअर’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
-उसके बाद ‘सहायक प्रबंधक की भर्ती (ग्रेड-ए) – 2023-24’ के तहत उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
-उसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करें।
-रजिस्ट्रेशन के बाद आप आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
-आवेदन पत्र भरने के साथ ही शुल्क का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें।
-अंत में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

Bank Interview Hindi

आवेदन शुल्क
इस भर्ती में भाग लेने के लिए जनरल, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये एवं एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड एवं इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।

चयन प्रक्रिया
भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पर्सनल इंटरव्यू एवं रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट से होकर गुजरना होगा। परीक्षा के लिए 2 घंट का समय प्रदान किया जाएगा। परीक्षा में माइनस मार्किंग रखी गई है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।

आईडीबीआई असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड-1) भर्ती 2023 से संबंधित ऑफिशियल नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।