Haryana CET Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रुप सी के लिए हुए हरियाणा संयुक्त पात्रता परीक्षा-2022 (HSSC CET Result 2022) का परिणाम जारी कर दिया है। सभी उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों को रिजल्ट प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके अपने सीईटी स्कोर कार्ड की जांच व डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि हरियाणा सीईटी परीक्षा 5 और 6 नवंबर, 2022 को राज्य भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
हरियाणा सीईटी परीक्षा 2022 के लिए 11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और परीक्षा में 7 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस परीक्षा के जरिए राज्य के विभिन्न विभागों में ग्रुप सी के करीब 42 हजार रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
-उम्मीदवारों को रिजल्ट प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hsscrec22.samarth.ac.in या hssc.gov.in पर जाना होगा।
-अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर लॉगिन करें।
-आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
-अंत में आप अपने स्कोरकार्ड का एक प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
Haryana CET 2022 Result नोटिफिकेशन में HSSC ने कहा कि Haryana CET कट-ऑफ अंक (HSSC Haryana CET 2022 Cut Off) सामान्य वर्ग के लिए 95 में से 47.50 या उससे अधिक (यानी 50% या उससे अधिक) है, जबकि आरक्षित श्रेणियों के लिए 38 अंक या 40% और उससे अधिक हैं।
रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें