Skip to content

CSIR Recruitment 2023: साइंटिस्ट के पदों पर मौका, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी

उम्मीदवार आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से सीएसआईआर-सीएलआरआई की ऑफिशियल वेबसाइट scientist.clri.org पर जाकर भर सकते हैं।

CSIR CLRI recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्य​र्थियों के लिए खुशखबरी है। सीएसआईआर-सेंट्रल लेदर रिसर्च इंस्टीट्यूट ने साइंटिस्ट IV के पदों
पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 23 जनवरी, 2023 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से
सीएसआईआर-सीएलआरआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://scientist.clri.org/ पर जाकर भर सकते हैं। आवेदकों को चयनित करने के लिए इंटरव्यू का
आयोजन किया जाएगा। इंटरव्यू सीएलआरआई, चेन्नई में होगा, जिसकी तिथि अलग से निर्धारित की जाएगी।

योग्यता एवं मापदंड
साइंटिस्ट IV पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने संबंधित क्षेत्र में पदानुसार पीएचडी, एमई, एमटेक आदि डिग्री प्राप्त की हो एवं निर्धारित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु पदानुसार 32 या 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

CSIR CLRI भर्ती 2023 आवेदन प्रक्रिया
योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट https://scientist.clri.org/ पर जाकर कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने के
साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100 रुपये जमा करने होंगे। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी एवं ईएसम कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है। आवेदन करते समय अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म में वैलिड ई-मेल दर्ज करें।

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए सीएसआईआर की चयन कमेटी की ओर से उम्मीदवारों को शै​क्षिक योग्यता एवं कार्यानुभव के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

क्या होगा वेतन
साइंटिस्ट IV के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 11 के अनुसार 67,700 से 208,700 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।