
Bank Of India Bharti 2023: बैंक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बंपर भर्ती निकाली गई है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं उनको बता दें कि आईबीपीएस की ओर से भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी, 2023 से शुरू कर दी गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 25 फरवरी, 2023 तक Online Form भर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in/boipojan23 पर जाकर भर सकते हैं।
भर्ती विवरण
बैंक ऑफ इंडिया की ओर से भर्ती कुल 500 रिक्त पदों के लिए निकाली गई है, जिसमें से जनरल बैंकिंग स्ट्रीम में क्रेडिट ऑफिसर के 350 पद स्पेशलिस्ट स्ट्रीम में आईटी ऑफिसर के 150 पद रिक्त हैं।
योग्यता एवं मापदंड
क्रेडिट ऑफिसर : इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो।
आईटी ऑफिसर : इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने 4 वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री/टेक्नोलॉजी डिग्री इन कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/इलेक्टॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन/इलेक्टॉनिक्स एंड इन्ट्रूमेंटेशन किया हो। या
किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री के साथ इलेक्टॉनिक्स/इलेक्टॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन/इलेक्टॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन/इलेक्टॉनिक्स एंडइन्ट्रूमेंटेशन/ कंप्यूटर साइंस/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया हो। या
किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री के साथ DOEACC ‘B’ किया हो।
आयु-सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 29 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु-सीमा में छूट वर्गानुसार प्रदान की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
-आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in/boipojan23 पर जाना होगा।
-वेबसाइट के होम पेज पर आपको Click here for New Registration पर क्लिक करना होगा।
-उसके बाद उम्मीदवारों को मांगी गई जानकारी भरकार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
-इसके बाद फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें।
-इसके बाद आपको अन्य डिटेल्स भरनी होंगी।
-अपने भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिव्यू देखें।
-सारी जानकारी को भरकर अपलोड करें।
-अंत में आपको निर्धारित फीस का पेमेंट करना होगा।
-पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र भरने के साथ आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 850 रुपये एवं तथा एससी, एसटी एवं दिव्यांग कैटेगरी के लिए 175 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट, जीडी एवं पर्सनल इंटरव्यू प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। ऑनलाइन एग्जामिनेशन में इंग्लिश लैंग्वेज, रीजनिंग एवं कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस, डाटा एनालिसिस एवं इंटरप्रिटेशन/लेटर राइटिंग एवं एस्से (इंग्लिश डिस्क्रिप्टिव पेपर) से प्रश्न पूछे जाएंगे।
बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 से संबंधित ऑफिशियल नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।