PM Kaushal Vikas Yojana 4.0 announced, youth will get training in new technology

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने Union Budget 2023-24 में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की घोषणा की है। इसके तहत देश के युवाओं को नए जमाने की टॉप टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ाया जाएगा और उकसी ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही देशभर में 30 नए स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित भी स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है। इस योजना से व्यवसायों और उद्योग में विस्तार को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस योजना से युवाओं के लिए और अधिक रोजगार पैदा हो सकेंगे।

योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत लाखों युवाओं को कौशल प्रदान किया जाएगा। इसमें कोडिंग, एआई, रोबोटिक्स, मेक्ट्रोनिक्स, आईओटी ओर थ्रीडी जैसे अत्याधुनिक कोर्सेज के साथ ही प्रिंटिंग, ड्रोन और सॉफ्ट स्किल्स को शामिल किया गया है।

लाखों युवाओं को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत अगले 3 सालों में लाखों युवाओं के लिए ऑन-जॉब ट्रेनिंग, इंडस्ट्री पार्टनरशिप और इंडस्ट्री की जरूरतों के साथ पाठ्यक्रमों के एलाइनमेंट पर जोर दिया जाएगा, जिससे रोजगार में बढ़ोत्तरी होगी और युवाओं को आसानी से रोजगार भी मिल सकेगा।

इंडिया नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के अलावा युवाओं को अप्रेंटिसशिप देने के लिए इंडिया नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम भी लॉन्च करने की घोषणा की गई है। इस स्कीम के तहत 47 लाख युवाओं को तीन साल में स्टाइपेंड दिया जाएगा। युवाओं की ट्रेनिंग के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई तरह के कोर्स लॉन्च करने का ऐलान भी किया है। ये कोर्स कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन टेक्नोलॉजी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और रोबोटिक्स जैसी फील्ड में कराए जाएंगे।