Oscar Awards 2023

95वें एकेडमी अवॉर्ड में दो भारतीय फिल्मों ने जीते अवॉर्ड, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

मनोरंजन जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड के रूप में जाने-जाने वाले ऑस्कर अवॉर्ड 2023 की घोषणा कर दी गई है। 95वें एकेडमी अवॉर्ड का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स में किया गया। ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में भारत ने इतिहास रचते हुए दो अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। जहां एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया है वहीं बेस्ट डॉक्युमेंट्री की श्रेणी में द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है। इस श्रेणी में ये देश का पहला ऑस्कर अवॉर्ड है। इस फिल्म को कार्तिकी गोंजाल्विस ने डायरेक्ट किया है।

क्या है ऑस्कर अवॉर्ड
ऑस्कर अवॉर्ड मनोरंजन क्षेत्र का सबसे बड़ा और सम्मानित पुरस्कार है। जिसे अमेरिका में स्थित एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस, फिल्मों से जुड़े डायरेक्टर, एक्टर और राइटर्स को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए सम्मानित करती है। इस अवॉर्ड की शुरुआत सन 1927 में उस समय के मोशन पिक्चर्स इंडस्ट्री के 36 लोगों ने की थी। 1929 में पहला ऑस्कर अवॉर्ड आयोजित किए गए थे। इस दौरान इस अवॉर्ड के लिए 1927 और 1928 में बनी फिल्मों से जुड़े 15 लोगों को चुना गया था। इन्हें एकेडमी अवॉर्ड्स के नाम से भी जाना जाता है।

95वें ऑस्कर अवॉर्ड विजेताओं की सूची
-सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सॉन्ग : नाटू नाटू (आरआरआर)
-बेस्ट डॉक्यूमेंट शार्ट फिल्म : द एलिफेंट व्हिस्परर्स
-बेस्ट डाक्यूमेंट फीचर फिल्म : नवलनी
-बेस्ट लाइव एक्शन शार्ट फिल्म : एन आयरिश गुडबाय
-बेस्ट सहायक अभिनेत्री : जेमी ली कर्टिस
-बेस्ट सहायक अभिनेता : के हुए क्वान
-बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म : पिन्नोचियो
-बेस्ट हेयर एंड मेकअप अवॉर्ड : द व्हेल
-बेस्ट सिनेमेटोग्राफी पुरस्कार : जेम्स फ्रेंड
-बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन अवॉर्ड : रूथ ई. कार्टर
-बेस्ट अंतराष्ट्रीय फिल्म : ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
-सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म : द ब्वॉय द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स
-सर्वश्रेष्ठ संगीत ओरिजिनल पुरस्कार : वोल्कर बर्टेलमैन
-सर्वश्रेष्ठ फिल्म एडिटिंग पुरस्कार : एवरीवेयर एवरीवेयर ऑल एट वंस पॉल रोजर्स
-सर्वश्रेष्ठ अभिनेता : ब्रेंडन फ्रेजर
-सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री : मिशेल योह
-बेस्ट पिक्चर का अवार्ड : एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस