सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 के नतीजे हुए जारी

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सिविल सेवा (सीएसई) और भारतीय वन सेवा (आइएफएस) संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा-2023 के परिणामों का करीब 12 लाख उम्मीदवारों का इंतजार आज यानी सोमवार, 12 जून को समाप्त हो गया।

बता दें कि यूपीएससी ने सिविल सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 मई 2023 को किया था। परीक्षा के आयोजन के बाद प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा का इंतजार इसमें सम्मिलित लाखों उम्मीदवार कर रहे थे। संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी प्रिलिम्स रिजल्ट 2023 के अंतर्गत ऐसे उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी करेगा, जिन्हें प्रारंभिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा के लिखित चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। उम्मीदवारों को इस सूची में अपना रोल नंबर देखने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर विजिट करना होगा। फिर होम पेज पर दिए गए लेटेस्ट सेक्शन में एक्टिव होने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों के रोल नंबर पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होंगे, जिसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर सर्च कर सकेंगे।