आईआईटी जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी, हैदराबाद के चिदविलास रेड्डी ने मारी बाजी

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी IIT गुवाहाटी ने 18 जून, 2023 को जेईई एडवांस्ड 2023 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जेईई की परीक्षा 04 जून 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। जिसमें कुल 1,80,372 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे। उम्मीदवार IIT जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

आईआईटी जेईई एडवांस्ड एंट्रेंस एग्जाम में हैदराबाद जोन के वकिला चिदविलास रेड्डी ने टॉप किया है। जेईई एडवांस्ड एंट्रेंस एग्जाम में रेड्डी ने निर्धारित कुल 360 अंकों में से कुल 341 अंक प्राप्त कर जेईई एडवांस्ड एंट्रेंस टॉपर की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। वहीं हैदराबाद जोन के रमेश सूर्य येजा ने जेईई एडवांस में द्वितीय रैंक हासिल की हैं और उत्तर प्रदेश के ऋषि कालरा ने तीसरी रैंक हासिल की हैं। आईआईटी जेईई एडवांस्ड में महिला अभ्यर्थियों में नयकांति नागा भव्य श्री ने हैदराबाद जोन से 56 वीं रैंक हासिल की है। नयकांति नागा ने जेईई एडवांस्ड 2023 में कुल 360 अंकों में से 298 अंक प्राप्त किये है। आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2023 में चयनित अभ्यर्थी एंट्रेंस में प्राप्त स्कोर और रैंक के आधार पर  देश के किसी भी  इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2023 में इस बार कुल 1,80,372 अभ्यर्थी एंट्रेंस एग्जाम में उपस्थित हुए थे, जिनमें से कुल 43,773 स्टूडेंट ने जेईई एडवांस्ड 2023 में क्वालीफाई किया हैं। इन क्वालिफाइंग स्टूडेंट्स में कुल 36,204 छात्र और 7,509 छात्राएं शामिल हैं। बता दें कि आईआईटी ने क्वालिफाईंग स्टूडेंट्स के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। ज्वॉइंस सीट अलॉटमेंट प्रोसेस (joSAA) की प्रक्रिया 19 जून से स्टार्ट होने जा रही है। वहीं आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 21 जून को शुरू होगा। जिसका रिजल्ट 24 जून, 2023 को जारी किया जाएगा।