Skip to content

SGPGIMS Recruitment 2023: स्टाफ नर्स के पदों पर बंपर भर्ती, @sgpgims.org.in पर करें आवेदन

SGPGIMS Staff Nurse Recruitment 2023: इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट (CRT) आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए 2 घंट का समय प्रदान किया जाएगा।

SGPGIMS Staff Nurse Recruitment 2023: संजय गांधी पोस्ट-ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के जरिए कुल 1974 पद भरे जाएंगे। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी, 2023 से Online Form भर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र एसजीपीजीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर sgpgims.org.in जाकर भर सकते हैं।

योग्यता एवं मापदंड
स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग (4 वर्षीय) या बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक-2 वर्षीय) अथवा या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा किया हो।

Year Book 2023

आयु-सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया को पांच भागों में विभाजित किया गया है-
पहला – कैं​डिडेट रजिस्ट्रेशन
दूसरा – फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरना
तीसरा – फोटोग्राफ, हस्ताक्षर तथा अन्य दस्तावेज अपलोड करना
चौथा – फीस का भुगतान तथा आवेदन पत्र जमा करना
पांचवां – आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेना

आवेदन फीस
आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। सामान्य कैटेगरी के लिए 1180 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 1180 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 708 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट (CRT) आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए 2 घंट का समय प्रदान किया जाएगा, जिसमें कुल 100 अंक के सवाल पूछे जाएंगे।

SGPGIMS recruitment 2023 से संबंधित ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।