Skip to content

RCF Recruitment 2023: रेल कोच फैक्ट्री में अप्रेंटिस के 550 पद रिक्त, जल्द करें अप्लाई

RCF Railway Recruitment 2023: उम्मीदवारों को अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए।

RCF Railway Recruitment 2023: जो अभ्यर्थी रेलवे में अप्रेंटिस करना चाहते हैं उनके लिए खुशखबरी है। रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने 550 अप्रेंटिसशिप पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए विभाग की ओर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 04 मार्च, 2023 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार Online Form रेल कोच फैक्ट्री, भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइटrcf.indianrailways.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।

रिक्ति विवरण
-फिटर : 215 पद
-वेल्डर : 230 पद
-मशीनिस्ट के पद : 5 पद
-पेंटर : 5 पद
-बढ़ई : 5 पद
-इलेक्ट्रीशियन : 75 पद
-एसी और रेफ्रिजरेटर मैकेनिक : 15 पद
-कुल पद : 550 पद

योग्यता एवं मापदंड
उम्मीदवारों को अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए।

Year Book 2023

आयु-सीमा
अप्रेंटिसशिप के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है। ओबीसी कैटेगरी को आयु में 3 वर्ष एवं एससी, एसटी कैटेगरी को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। आयु-सीमा की गणना 31 मार्च, 2023 के अनुसार की जाएगी।

कैसे करें आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थियों को बता दें कि रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला की ओर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं। Online Application Form भरने के साथ ही आपको निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। शुल्क 100 रुपये रखा गया है। आवेदनकर्ता शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं।

Maths magic objective mathematics (English)

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट मैट्रिक और आईटीआई (जिस ट्रेड में अपरेंटिस किया जाना है) अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार की जाएगी।