Punjab Police Recruitment 2023: पंजाब पुलिस की ओर से 1890 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इसमें से 1746 पद कॉन्स्टेबल एवं 144 पद सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी, 2023 से शुरू की जाएगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी Online Form पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। Application Form भरने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2023 निर्धारित की गई है।
योग्यता एवं मापदंड
कॉन्सटेबल के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है। एक्स-सर्विसमैन दसवीं पास होने पर भी अप्लाई कर सकते हैं।
एसआई पद पर आवेदन के लिए लिए कैंडिडेट्स ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक किया हो।
अभ्यर्थियों ने मैट्रिकुलेशन पंजाबी विषय के साथ किया हो।
आयु-सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी, 2023 निर्धारित की गई है।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को विभिन्न चरणों से होकर गुजरना होगा। पहली स्टेज में कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBT) का आयोजन किया जाएगा। सीबीटी के बाद फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) का आयोजन किया जाएगा। अंतिम चरण में डॉक्यूमेंट स्क्रूटनी का आयोजन किया जाएगा।
क्या मिलेगा वेतन
कॉन्सटेबल पद पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को 19,900 रुपये वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा। वहीं एसआई पद के लिए वेतन 35,400 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।