Patna High Court Bharti 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। पटना हाई कोर्ट की ओर से असिस्टेंट (ग्रुप-बी) के 550 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए विभाग की ओर से आवेदन प्रक्रिया 06 फरवरी, 2023 से शुरू हो गई है। Online Form भरने की अंतिम तिथि 07 मार्च, 2023 निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार Online Application Form पटना हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.patnahighcourt.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।
योग्यता एवं मापदंड
पटना हाईकोर्ट के असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा भी होना चाहिए।
आयु-सीमा
इन पदों पद आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणी को सरकार के नियमों के अनुसार आयु-सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
पटना हाईकोर्ट असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के योग्य उम्मीदवार आवेदन पत्र 06 फरवरी, 2023 से 07 मार्च, 2023 तक भर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से पटना हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.patnahighcourt.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है।
Bihar High Court Clerk Guide Hindi
आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 1200 रुपये और एससी, एसटी कैटेगरी के लिए 600 रुपये फीस निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग माध्यम से जमा की जा सकती है।
Bihar District Court Clerk Solved Paper Hindi
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को चार चरणों से होकर गुजरना होगा। पहले चरण में प्रिलिमिनरी टेस्ट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे चरण में लिखित परीक्षा (डिस्क्रिप्टिव टाइप) का आयोजन किया जाएगा। तीसरे चरण में कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट एवं चौथे चरण में साझात्कार का आयोजन किया जाएगा।
पटना हाईकोर्ट असिस्टेंट भर्ती 2023 की आधिकारिक नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।