Skip to content

MP MSTET 2023: मध्य प्रदेश मि​डिल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, @esb.mp.gov.in पर करें आवेदन

एमपी एमएसटीईटी के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी, 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से ​अधिक नहीं होनी चाहिए। MP MSTET 2023

MP MSTET 2023: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने एमपी मिडिल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी, 2023 से 13 फरवरी, 2022 तक जारी रहेगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार Online Form विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।

योग्यता एवं मापदंड
एमपी मिडिल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने बीएड के साथ स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। या बैचलर डिग्री के साथ 2 साल का प्राइमरी एजुकेशन डिप्लोमा होना चाहिए, या 45 प्रतिशत मार्क्स के साथ बैचलर डिग्री और शिक्षा शास्त्र में बीएड किया हो। या 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं (10+2) पास के साथ चार साल बीएलएड किया हो।

आयु-सीमा
एमपी एमएसटीईटी के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी, 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से ​अधिक नहीं होनी चाहिए। योग्यता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।

कैसे करें आवेदन
-आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर
जाना होगा।
-एमपी मिडिल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 (MSTET) से संबंधित
आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद एमपी व्यापम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
-रजिस्ट्रेशन के बाद अकाउंट में लॉगिन करें।
-एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
-उसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करके आवेदन पत्र भरें।
-फोटोग्राफ और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
-निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
-अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र को सबमिट करके उसका प्रिंटआउट
निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

आवेदन शुल्क
Online Application Form भरने के सा​थ उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है। अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 360 रुपये शुल्क निर्धारित है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क कियोस्क, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

परीक्षा तिथि
MP MSTET 2023 परीक्षा मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 25 अप्रैल, 2023 से दो पालियों- सुबह 9.00 से 11.30 बजे और दोपहर 2.00 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

एमपी मिडिल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 की ऑफिशियल नोटिफिकेशन
प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।