Skip to content

IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 1675 पदों पर रिक्तियां, 10वीं पास युवा करें अप्लाई

MHA IB Recruitment 2023: मिनिस्टी ऑफ होम अफेयर्स के अंतर्गत इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने 1675 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों के लिए निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी, 2023 से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी Online Form 17...

MHA IB Recruitment 2023: मिनिस्टी ऑफ होम अफेयर्स के अंतर्गत इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने 1675 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों के लिए निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी, 2023 से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी Online Form 17 फरवरी, 2023 तक MHA की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।

योग्यता एवं मापदंड
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके साथ उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।

आयु-सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी बोर्ड सले 10वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं आवेदन की अधिकतम उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं सहायक सुरक्षा पदों के लिए आवेदक की अधिकतम उम्र 27 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम उम्र की सीमा में आरक्षित वर्ग के आवेदको को सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है।

कैसे करें आवेदन
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे 17 फरवरी 2023 तक Online Form भर सकते हैं। Applicatin Form ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।

आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र भरने के साथ आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क भरना अनिवार्य है। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 500 रुपये और एससी, एसटी एवं और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ओर नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदकों का चयन टियर-1 ऑनलाइन परीक्षा, टियर-2 ऑफलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदकों को एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे।