Skip to content

JNU Recruitment 2023: जेएनयू में नॉन टीचिंग पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

NTA JNU Recruitment 2023: नॉन टीचिंग के अलग-अलग पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार 10वीं/12वीं/ संबंधित क्षेत्र में स्नातक/परास्नातक/इंजीनियरिंग डिग्री/डिप्लोमा/टाइपिंग का ज्ञान एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए।

NTA JNU Recruitment 2023: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने 388 विभिन्न गैर-शैक्षणिक पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी, 2023 से शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार Online Form निर्धारित अंतिम तिथि 10 मार्च, 2023 तक भर सकते हैं। उम्मीदवार Application Form आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in या recruitment.nta.nic.in पर जाकर भर सकते हैं।

योग्यता एवं मापदंड
नॉन टीचिंग के अलग-अलग पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार 10वीं/12वीं/ संबंधित क्षेत्र में स्नातक/परास्नातक/इंजीनियरिंग डिग्री/डिप्लोमा/टाइपिंग का ज्ञान एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। पदों के अनुसार अलग-अलग योग्यता की जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेश अवश्य देख लें।

आयु-सीमा
आयु-सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

Year Book 2023

कैसे करें आवेदन
-आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक साइट
jnu.ac.in या recruitment.nta.nic.in पर जाना होगा।
-उसके बाद आवेदन संबंधी जानकारी भरें।
-आवेदन पत्र में मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
-एनटीए की ओर से निर्धारित आवेदन शुल्क भुगतान करें।
-अंत में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

RPSC Senior Teacher Grade-II Hindi Guide (Hindi)

आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र भरने के साथ ही आपको निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है। जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी से संबंधित होने पर ग्रुप ए पदों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला वर्ग से संबंधित होने पर 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं ग्रुप बी और सी के पद जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी से संबंधित होने पर ग्रुप ए पदों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला वर्ग से संबंधित होने पर 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।