
Indian Navy Tradesman Recruitment 2023: जो अभ्यर्थी भारतीय नौसेना में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए खुशखबरी है। इंडियन नेवी ने ट्रेड्समैन स्किल्ड सिविलियन के 248 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार Online Form निर्धारित अंतिम तिथि 06 मार्च, 2023 तक भर सकते हैं। अभ्यर्थी Application Form ऑफिशियल साइट nad.recttindia.in पर जाकर ऑनलाइन भर सकते हैं।
योग्यता एवं मापदंड
भारतीय नौसेना के एनएडी में ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई प्रमाण-पत्र होना चाहिए।
आयु-सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। ऊपरी आयु-सीमा में छूट सरकार के नियमानुसार प्रदान की जाएगी। योग्यता एवं मापदंड की अधिक जानकारी के लिए कृपया ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।
कैसे करें आवेदन
-आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indiannavy.nic.in पर जाना होगा।
-उकसे बाद वेबसाइट के होम पेज पर Careers के लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद Navy Tradesman Skilled Civilian Recruitment Various Post 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
-अगले पेज पर मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
-रजिस्ट्रेशन के बाद निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
-अब एप्लीकेशन फॉर्म अच्छे से भरें।
-आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र भरने के साथ शुल्क जमा करना अनिवार्य है। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 205 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को शुल्क नहीं जमा करना है, उनको आवेदन शुल्क से छूट प्रदान की गई है। उम्मीदवार शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
Verbal and Non-Verbal Reasoning (Hindi)
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन के लिए स्क्रीनिंग/लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल युवाओं को भर्ती के अगले चरण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।