Indian Bank SO Recruitment 2023: इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई
Indian Bank Recruitment 2023: बैंक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। इंडियन बैंक की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 203 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी, 2023 से शुरू हो गई है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार Online Application Form निर्धारित अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2023 तक भर सकते हैं। Online Form ऑफिशियल साइट ibpsonline.ibps.in/ibpssofeb23 पर जाकर भर सकते हैं।
योग्यता एवं मापदंड
इंडियन बैंक की ओर से विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन/पोस्ट-ग्रेजुएशन/सीए/आईसीडब्ल्यूए/सीएफए/बीई/बीटेक/ इंजीनियरिंग डिग्री/डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित योग्यता एवं मापदंड होना चाहिए।
आयु-सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु पदानुसार 25/ 27/29 एवं अधिकतम आयु 30/35/38/40 वर्ष निर्धारित है। आयु-सीमा में छूट सरकार के नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
-आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाना होगा।
-यहां होमपेज पर Career के टैब पर क्लिक करना होगा।
-इससे एक नए पेज पर लिंक ओपन होगा।
-उस लिंक पर क्लिक करें – “Click here for Registration under RECRUITMENT OF SPECIALIST OFFICERS 2023”.
-एक नए पेज पर आवेदन पत्र ओपन होगा। जहां आप पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करें उसके बाद आवेदन पत्र भरें।
-फॉर्म भरने के बाद निर्धारित शुल्क जमा करें एवं अंत में फॉर्म भी सबमिट कर दें।
-अंत में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
आवेदन फॉर्म भरने के साथ ही आपको आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है। उम्मीदवारों के आवेदन शुल्क 580 रुपये निर्धारित है। एससी, एसटी एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू/शॉर्टलिस्टिंग के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा में 100 अंकों के प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 02 घंटे होगी। साक्षात्कार 100 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा।