Indian Army JCO & Havildar Recruitment 2023 : भारतीय सेना में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। इंडियन आर्मी में JCO (रिलीजियस टीचर) एवं हवलदार (SAC) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी, 2023 से 15 मार्च, 2023 तक जारी रहेगी। योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर Application Form भर सकते हैं।
योग्यता एवं मापदंड
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को बता दें कि सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार 12वीं/ बीए/बीएससी/बीई/बीटेक/संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन डिग्री/आर्चा डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। पात्रताओं की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु पदानुसार 20/25 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25/34 वर्ष निर्धारित की गई है। ऊपरी उम्र में छूट सरकार के नियमानुसार दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन
इन पदों के लिए उम्मीदवार निर्धारित तिथियों में ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online Form भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के साथ ही निर्धारित किया गया शुल्क जमा करना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित है जिसे आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अन्य ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं।
Verbal and Non-Verbal Reasoning (Hindi)
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (Online CEE) से होकर गुजरना होगा। ऑनलाइन लिखिल परीक्षा का आयोजन 17 अप्रैल से 04 मई, 2023 तक किया जाएगा। इसके बाद रिक्रूटमेंट रैली का आयोजन किया जाएगा। RT JCO पद के लिए इंटरव्यू का आयोजन भी किया जाएगा।