
IDBI Bank Recruitment 2023: इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया ( IDBI) की ओर से स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SO) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के जरिए कुल 114 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 21 फरवरी, 2023 से लेकर 03 मार्च, 2023 तक Online Form भर सकते हैं। Online Application Form आईडीबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर भरा जा सकता है।
योग्यता एवं मापदंड
आईडीबीआई भर्ती 2023 में सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी भर्ती से संबंधित आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देख लें।
आयु-सीमा
-डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) (ग्रेड D) के लिए न्यूनतम आयु 35 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
-असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM) (ग्रेड C) के लिए न्यूनतम आयु 28 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
-मैनेजर (ग्रेड बी) के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
-उम्र में छूट सरकार के नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
आईडीबीआई भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी, 2023 से शुरू होकर 03 मार्च, 2023 तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
आईडीबीआई एसओ भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ ही जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग को 1000 रुपए एवं एससी, एसटी अभ्यर्थियों को 200 रुपए शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से या डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए जमा किया जा सकता है।