Assam Rifles Bharti 2023: जो अभ्यर्थी असम राइफल्स में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए खुशखबरी है। महानिदेशक कार्यालय असम राइफल्स की ओर से ट्रेड्समैन और टेक्निकल के 616 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी, 2023 से 19 मार्च, 2023 तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी Online Form असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।
योग्यता एवं मापदंड
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार 10वीं/12वीं/संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा/आईटीआई आदि किया हो। शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें।
आयु-सीमा
असम राइफल्स भर्ती 2023 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए। ऊपरी आयु-सीमा में एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल, ओबीसी को तीन साल की छूट प्रदान की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online Application Form भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी, 2023 से शुरू होकर 19 मार्च, 2023 तक जारी रहेगी।
ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ आवेदकों को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। ग्रुप बी पदों के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये जबकि ग्रुप सी पदों के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। एससी एवं एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल नॉलेज, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और अंग्रेजी भाषा विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट या ट्रेड स्किल टेस्ट होगा। उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के आधार पर होगा।
असम राइफल्स भर्ती 2023 से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।