Skip to content

Agniveer Bharti 2023: 10वीं पास युवाओं के लिए इंडियन आर्मी में बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Indian Army Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर भर्ती 2023 में भाग लेने के लिए अभ्य​र्थियों की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष एवं अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों का जन्म 01 अक्टूबर, 2002 से पहले एवं 01 अप्रैल, 2006 के बाद न हुआ हो।

Indian Army Agniveer Recruitment 2023: भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर तिथियों को घोषित कर दिया गया है। अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी, 2023 से शुरू होकर 15 मार्च, 2023 तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं योग्य युवा निर्धारित तिथियों में Online Form इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर भर सकते हैं।

योग्यता एवं मापदंड
अग्निवीर में जनरल ड्यूटी के लिए 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही 10वीं में 45 प्रतिशत नंबर होना अनिवार्य है। इसके अलावा टे​क्निकल पदों के लिए 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और अंग्रेजी विषयों में 50 प्रतिशत अंकों से पास किया हो। अग्निवीर क्लर्क या स्टोरकीपर पदों के लिए 12वीं पास के साथ 60 प्रतिशत मार्क्स और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं। अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए उम्मीदवारों का 10वीं एवं 8वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Year Book 2023

आयु-सीमा
अग्निवीर भर्ती 2023 में भाग लेने के लिए अभ्य​र्थियों की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष एवं अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों का जन्म 01 अक्टूबर, 2002 से पहले एवं 01 अप्रैल, 2006 के बाद न हुआ हो।

फिजिकल स्टैंडर्ड
-अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) : हाइट-170 सेमी, चेस्ट-77 (फुलाव-5 सेमी)
-अग्निवीर (टेक्निकल) : हाइट-170 सेमी, चेस्ट-77 (फुलाव-5 सेमी)
-अग्निवीर (क्लर्क, स्टोरकीपर टेक्निकल) : हाइट-160 सेमी, चेस्ट-77 (फुलाव-5 सेमी)
-अग्निवीर (ट्रेड्समैन 10वीं और 8वीं उत्तीर्ण) : हाइट-170 सेमी, चेस्ट-77 (फुलाव-5 सेमी)

कैसे करें आवेदन
जो उम्मीदवार अग्निवीर भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे 15 मार्च, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। Online Applicatin Form इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर भरा जा सकता है। आवेदन करने के साथ अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क सभी कैटेगरी के लिए 250 रुपये ​निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया
नई भर्ती प्रक्रिया के तहत सबसे पहले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन कॉमन लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको फिजिकल व मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।