इसरो का ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स

आईआईआरएस ने स्कूली छात्रों के लिए फ्री स्पेस एक्सप्लोरेशन कोर्स लॉन्च किया है

अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र ने कॅरिअर बनाने के लिए छात्रों और युवाओं का ध्यान आकर्षित किया है। भारत भी स्कूली छात्रों को स्पेस एक्सप्लोरेशन से संबंधित क्षेत्रों में शिक्षित करने को अत्यधिक महत्व देता रहा है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट संेसिंग (आईआईआरएस), एसआरओ देहरादून ने स्कूली छात्रों के लिए ‘ओवरव्यू ऑफ स्पेस एक्सप्लोरेशन’ पर एक फ्री मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (एमओओसी) की घोषणा की है। यह फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स दुनियाभर के कक्षा नौवीं से 12वीं तक के सभी छात्रों के लिए उपलब्ध है।

कोर्स का उद्देश्य

इस कोर्स का उद्देश्य स्पेस साइंस और एक्सप्लोरेशन पर स्कूली छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करना और जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए सक्षम बनाना है। इस कोर्स के दौरान, तकनीकी सत्र भारत के प्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिकों द्वारा दिए जाएंगे।

ई-क्लास के जरिये पढ़ाई

आवेदक भविष्य के लिए ई-क्लास एलएमएस से अध्ययन सामग्री के पीडीएफ संस्करण डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही वीडियो सत्र पूरा होने के बाद, ई-क्लास एलएमएस पर उपलब्ध क्विज असेसमेंट में भाग ले सकेंगे। यह कोर्स अंग्रेजी भाषा में मौजूद है। छात्रों को कोर्स का प्रमाण-पत्र प्राप्त करने से पहले ई-क्लास एलएमएस के माध्यम से कोर्स से संबंधित एक असेसमेंट जमा करना होगा।

ऑनलाइन वीडियो सत्र

ई-क्लास 4 अगस्त, 2024 तक एलएमएस पर आपके अकाउंट के अंतर्गत तकनीकी सत्र और शिक्षण संसाधन उपलब्ध रहेंगे। पाठ्यक्रम में कुल 10 घंटे के ऑनलाइन वीडियो सत्र शामिल हैं। आप इन वीडियो को अपनी सुविधानुसार देख सकते हैं और कई बार देखने की अनुमति वीडियो वॉच लॉगिन के आधार पर आपकी उपस्थिति स्वचालित रूप से दर्ज की जाएगी।

कोर्स प्रमाण-पत्र

छात्रों को कोर्स सर्टिफिकेट आईआईआरएस-इसरो द्वारा प्रदान किया जाएगा। यह तकनीकी सत्रों में आपकी उपस्थिति और ऑनलाइन क्विज मूल्यांकन में आपके अंकों पर आधारित होगा। कोर्स प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए क्विज में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना और वीडियो सत्र में 70% उपस्थिति आवश्यक है।

कैसे हो सकते हैं शामिल

छात्र वेबपेज के माध्यम से ऑनलाइन पाठ्यक्रम के लिए https://isat.iirs.gov.in/mooc.php पर जाकर 20 जुलाई, 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन होने पर आपको ईमेल के माध्यम से ई-क्लास लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त होगा। छात्र https://eclassintllms.iirs.gov.in/login/index.php पर लॉगिन करके कोर्स तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं।