एआई के क्षेत्र में युवाओं की बढ़ती मांग

ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज डिजिटल दुनिया में युवाओं के कॅरिअर के लिहाज से एक उभरता अवसर माना जा रहा है…

आज की दुनिया आईटी की दुनिया है। कुछ वर्षों में इस सेक्टर में अभूतपूर्व विकास हुआ है। इस सेक्टर में आजकल आर्टिफिशियल और मशीन लर्निंग चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। बात आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भविष्य बनाने की हो तो हमारे जेहन में एक प्रश्न उठ खड़ा होता है कि यह है क्या? इसमें कॅरिअर बनाने से पहले इसके बारे में जानना जरूरी है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मतलब कृत्रिम तरीके से विकसित की गई बौद्धिक क्षमता। वास्तव में यह डाटा मैनेजमेंट और मैनिपुलेशन है। इसमें कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग अलग-अलग परिस्थितियों के अनुसार अपनी प्रतिक्रिया चुनने के लिए की जाती है। आपने कंप्यूटर पर शतरंज तो खेला ही होगा। शतरंज की प्रोग्रामिंग इसका एक उदाहरण है। बस, अब आप समझ गए होंगे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है? दूसरे शब्दों में कहा जाए तो एक मशीन बनाकर उसमें किसी खास उद्देश्य से संबंधित दुनिया भर का डाटा फीड कर एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जाता है। यह सॉफ्टवेयर उपलब्ध डाटा के आधार पर परिस्थितियों का सटीक आकलन करने में सक्षम होता है। इसके आधार पर अलग-अलग परिस्थिति में सटीक एक्शन लेता है। इसी प्रक्रिया को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) या एआई (AI) कहते हैं। आखिर ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज डिजिटल दुनिया में युवाओं के लिए कॅरिअर के लिहाज से एक उभरता अवसर माना जा रहा है। इसके बढ़ते मांग और व्यावसायिक उपयोग की वजह से बहुत सारे आईटी प्रोफेशनल इसको अपने कॅरिअर के तौर पर चुन रहे हैं। इस क्षेत्र ने आज लोगों की जिंदगी अधिक उपयोगी और रचनात्मक बना दी है। एआई (AI) के प्रति लोगों की दिलचस्पी दुनिया में लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से इसकी डिमांड बढ़ी है, आने वाले समय में इसका वर्चस्व बढ़ता ही जाएगा। कुछ वर्षों में इसका दायरा कई गुना बढ़ने वाला है। अगर आईटी सेक्टर के क्षेत्र में कॅरिअर की राह ढूंढ रहे हैं तो एआई कोर्स आपके किस्मत को चमका सकता है।

एआई  में कॅरिअर ऑप्‍शन
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कॅरिअर के लिए एक शानदार फील्‍ड बनकर उभरा है। कोर्स पूरा करने के बाद छात्र इस फील्‍ड में डाटा एनालिटिक्स, यूजर एक्सपीरियंस, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, रिसर्च साइंटिस्ट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डाटा माइनिंग एंड एनालिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर, डाटा साइंटिस्ट, बिजनेस इंटेलिजेंस डेवलपर और बिग डाटा इंजीनियर जैसे पदों पर अपना कॅरिअर बना सकते हैं।

एआई में प्रमुख कोर्सेज
कंप्यूटर साइंस से जुड़े सभी इंस्टीट्यूट्स में इस विषय पर स्पेशल कोर्सेज चलाए जा रहे हैं। भारत में मुख्यतया दो तरह के कोर्स करवाए जा रहे हैं, एमटेक तथा पीजी डिप्लोमा। फाउंडेशन ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग में पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम, फुल स्टैक मशीन लर्निंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डीप लर्निंग में पोस्ट-ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम।

अनिवार्य योग्यता
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स करने के लिए कंप्यूटर और गणित विषय अनिवार्य हैं। इस फील्ड में कॅरिअर बनाने के लिए छात्र 12वीं के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या रोबोटिक्स में बैचलर डिग्री कर सकते हैं। इसके अलावा कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, पोस्ट-ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम, पीजी प्रोग्राम इन मशीन लर्निंग प्रमुख कोर्स में भी कॅरिअर बना सकते हैं। यह सर्वाधिक सैलरी वाला कॅरिअर है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डिग्री रखने वाले पेशेवर की शुरुआती सैलरी 50-60 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपए प्रतिमाह तक हो सकती है। मल्टीनेशनल कंपनियों में ज्वॉइन करते हैं, तो वहां अच्छा सैलरी पैकेज मिल सकता है। एआई प्रोफेशनल्स के लिए नौकरी की सबसे पसंदीदा जगह बेंगलुरु है। इसके बाद दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद का नंबर आता है।

प्रमुख संस्थान
-आईआईटी, खड़गपुर, दिल्ली, मुंबई, कानपुर, मद्रास, गुवाहाटी, रुड़की
-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु
-नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली