QS रैंकिग में टॉप के 150 में शामिल IIT बॉम्बे, जाने किन मापंदडो पर तैयार की जाती हैं रैंकिग

वैश्विक स्तर पर हर साल क्वाक्यूरेली साइमंड्स (QS) की ओर से दुनिया भर के टॉप शिक्षण संस्थानें की रैंकिग जारी की जाती है। इस साल भी QS ने अपने 20वें संस्करण में वर्ष 2024 विश्व के टॉप शिक्षण संस्थानों की रैंकिग जारी की है। इस रैंकिग में विश्व के टॉप 2,900 शिक्षण संस्थानों ने हिस्सा लिया था, जिसमें भारत के टॉप 45 शिक्षण संस्थानों ने भी इस शोध-प्रक्रिया में अपना नाम दर्ज करवाया है। वहीं भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी यह भी हैं कि QS रैंकिग में भारत का टॉप शिक्षण संस्थान आईआईटी बॉम्बे को टॉप 150 रैंक में 149वां स्थान प्राप्त हुआ है। अब आईआईटी बॉम्बे विश्व के टॉप 150 शिक्षण संस्थानों में अपना नाम दर्ज करवा चुका हैं। इसके साथ ही आईआईटी बॉम्बे को इस रैंकिग-प्रक्रिया में निर्धारित 100 अंकों में से 51.7 अंक प्राप्त हुए है। जबकि आईआईटी बॉम्बे के पिछले साल के स्कोर को देखा जाए तो QS रैंकिग में इसे 172वां स्थान प्राप्त हुआ था। इसके अलावा QS रैंकिग में विश्व के टॉप 500 शिक्षण संस्थानों में दिल्ली यूनिवर्सिटी ( डीयू) को 407वां स्थान और अन्ना यूनिवर्सिटी को 427वां स्थान प्राप्त हुआ है।

ऐसे तैयार होती हैं क्वाक्यूरेली साइमंड्स (QS) रैंकिग : क्वाक्यूरेली साइमंड्स (QS) दुनिया भर के उच्च शिक्षण संस्थानों के संपूर्ण विषयों और विश्वविद्यालयों की गुणवता की वर्ष में एक बार अपनी रिपोर्ट प्रकाशित करता है। कंपनी दुनिया भर के सभी टॉप शिक्षण संस्थानों पर शोध करती है, और उन संस्थानों की रैंकिग जारी करती है, जो 51 अलग-अलग कोर्सेज की शिक्षा के साथ-साथ 5 फैकल्टी एरिया में अच्छे होते हैं। QS रैंकिग तैयार करते वक्त मुख्य पांच बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिनमें शैक्षणिक मानक, प्लेसमेंट मानक, साइटेशन पर फैकल्टी, फैकल्टी छात्र अनुपात और अंतराष्ट्रीय छात्र अनुपात शामिल है। इन विशेष मुख्य बिन्दुओं के आधार पर ही QS रैंकिग का पैमाना तैयार किया जाता है।

QS रैंकिग 2024 में शामिल हैं भारत के ये टॉप शिक्षण संस्थान, जाने किस संस्थान को मिली कितनी रैंक

क्रम संख्यासंस्थानरैंक
1आईआईटी बॉम्बे149वीं रैंक
2आईआईएससी बेंगलूरू225वीं रैंक
3आईआईटी खड़गपुर1271वीं रैंक
4आईआईटी कानपुर278वीं रैंक
5आईआईटी मद्रास250वीं रैंक
6आईआईटी गुवाहाटी364वीं रैंक
7आईआईटी रुड़की369वीं रैंक
8दिल्ली विश्वविद्यालय407वीं रैंक
9अन्ना यूनिवर्सिटी427वीं रैंक
10आईआईटी मद्रास285वीं रैंक
11चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (निजी विश्वविद्यालय)780वीं रैंक


इस साल भी भारत की कोई भी टॉप यूनिवर्सिटी QS रैंकिग टॉप 100 में शामिल नहीं हो पाई है। दरअसल QS रैंकिग में आईआईएससी बेंगलुरू को 225वां स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं पिछले साल की रैंकिग को देखा जाए तो आईआईएससी बेंगलुरू का स्कोर गिरा है, पिछले साल आईआईएससी बेंगलुरू को QS रैंकिग में 155वां स्थान प्राप्त हुआ था। हालांकि शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी NIRF रैंकिग में भारत के सभी प्रसिद्ध संस्थानों में आईआईएससी बेंगलुरू को देश का सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान बताया गया है। लेकिन QS रैंकिग में आईआईएससी बेंगलुरू के स्कोर को देखा जाए तो आईआईएससी बेंगलुरू टॉप 150 में भी अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहा है।