UPSSSC PET 2023 क्वालिफाई के बाद इन पदों पर करें आवेदन
उत्तर-प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC) PET एलिजिबिलिटी परीक्षा है, जिसे पास करने के पश्चात योग्य अभ्यर्थी उत्तर-प्रदेश में होने वाली ग्रुप-बी एवं ग्रुप-सी परीक्षा के लिए एलिजिबल हो सकते हैं। दरअसल वर्ष 2020 में UPSSSC ने ग्रुप-बी और ग्रुप-सी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए PET अनिवार्य कर दी थी। जबकि वर्ष 2020 से पहले ग्रुप-बी एवं ग्रुप-सी की मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को हर बार प्रारंभिक परीक्षा को क्वालिफाई करना अवश्य था। लेकिन वर्ष 2020 में प्रणाली में हुए बदलावों से उम्मीदवारों को बहुत राहत मिली हैं। अब अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद उत्तर-प्रदेश में होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए एलिजिबल हो सकते है। वहीं 2023 PET भी नजदीक ही है। ऐसे में UPSSSC PET की तैयारी कर रहें उम्मीदवारों के मन में यह सवाल अवश्य आता है कि प्रारंभिक परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद मुख्य परीक्षा में किन पदों पर काम करने का मौका मिलेगा। हालांकि 2023 में होने वाली प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी यूपी लेखपाल, एक्सरे टेक्निशियन, जूनियर असिस्टेंट व अन्य ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के लिए एलिजिबल हो सकते है।
अभ्यर्थी UPSSSC PET 2023 को क्लियर करने के बाद इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन-
क्रम संख्या – पद
1. टेक्स असिस्टेंट
2. स्टेनोग्राफर
3. प्राइमरी टीचर
4. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर
5. हैंड पंप ऑपरेटर
6. गन्ना विभाग में सर्वेयर
7. टेक्निकल असिस्टेंट
8. फॉरेस्ट गार्ड
9. कंप्यूटर ऑपरेटर
10. जूनियर असिस्टेंट
11. यूपीएसएसएससी वीडीयो
12.अकांउटस क्लर्क
13. मंडी सुपरवाइजर
14. मंडी इंस्पेक्टर
15. लैबोरेटरी/लैब टेक्नीशियन
16. यूपीएसएसएससी लेखपाल
17. स्टोर कीपर
18. प्यून
19. माली
20. गार्ड
21. बारबर
22. कुक
उत्तर-प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समय-समय पर इन पदों पर भर्ती निकाली जाती है। अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा को क्वालिफाई करके इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है, प्रारंभिक परीक्षा हर साल वर्ष में एक बार ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है। यह परीक्षा कुल 100 अंकों की निर्धारित की गई है, जिसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते है। प्रत्येक सही आंसर के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है, और प्रत्येक गलत आंसर के लिए 0.25 अंक काटे जाते हैं। आयोग की ओर से प्रारंभिक परीक्षा की समयावधि 2 घंटे निर्धारित की गई है।