एसएससी सीएचएसएल 2023 के लिए एग्जाम डेट जारी, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

कर्मचारी चयन आयोग ने ( एसएससी) सीएचएसएल के लिए एडमिट कार्ड से संबंधित ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग की ओर से सीएचएसएल के लिए टीयर-I परीक्षा की एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन 02 से 22 अगस्त, 2023 तक किया जाएगा। जिस भी अभ्यर्थी ने एसएससी सीएचएसएल के लिए आवेदन किया था वे अभ्यर्थी एसएससी की क्षेत्रिय वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इन पदों के लिए होगी परीक्षा
एसएससी सीएचएसएल टीयर-I परीक्षा जल्द ही भारत के अलग-अलग राज्यों में 02 से 22 अगस्त, 2023 तक आयोजित होने वाली है। इस भर्ती परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। आयोग द्वारा एसएससी सीएचएसएल के लिए कुल 1600 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी, जिसमें लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि पद शामिल है। बता दें, फिलहाल एसएससी की ओर से नॉर्थ वेस्ट रीजन के टीयर-I के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। अभ्यर्थी नॉर्थ वेस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.sscnwr.org पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी सीएचएसएल टीयर-I परीक्षा पैटर्न
एसएससी सीएचएसएल टीयर-I परीक्षा के लिए कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) का आयोजन किया जाएगा। टीयर-I परीक्षा में विषयों से संबंधित चार भाग होंगे, जिसमें  प्रत्येक भाग में से 25 प्रश्न होंगे। टीयर-I परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस जैसे विषय शामिल है। इस परीक्षा में प्रत्येक गलत आंसर के लिए 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और परीक्षा की अवधि आयोग की ओर से एक घंटे निर्धारित की गई है। टीयर-I परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों को टीयर-II के लिए बुलाया जाएगा।

एसएससी सीएचएसएल टीयर-I एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
चरण-1. एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in या https://www.sscnwr.org पर जाएं।
चरण-2. एसएससी के होमपेज पर एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
चरण-3.  नया पेज ओपन होगा, क्षेत्रिय संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर रिडायरेक्ट किया जाएगा।
चरण-4. टीयर-I लिंक पर क्लिक करें।
चरण-5. परीक्षा क्षेत्र को सिलेक्ट करें।
चरण-6. एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
अंतत: भविष्य के लिए एडमिट कार्ड प्रिंटआउट अवश्य निकाले।