भारतीय कपास निगम लिमिटेड में युवा करें आवेदन, ये हैं जरूरी पात्रताएं
हाल ही में 24 जुलाई, 2023 को भारतीय कपास निगम लिमिटेड (CCI) द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी, मैनेजमेंट ट्रेनी अकाउंट्स और जूनियर कॉमर्शियल एग्जीक्यूटिव पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। भारतीय कपास निगम लिमिटेड में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार अब इन विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर पाएंगे। भारतीय कपास निगम लिमिटेड की ओर से कुल 306 पदों पर अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए 101 पद, मैनेजमेंट ट्रेनी अकाउंट्स के लिए 102 पद और जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव पद के लिए कुल 103 पद निर्धारित किए गए है। अभ्यर्थी भारतीय कपास निगम लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cotcorp.org.in पर जाकर 13 अगस्त, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पात्रताएं संबंधित विस्तृत विवरण
भारतीय कपास निगम लिमिटेड में विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में एमबीए, एमकॉम, बीएससी व अन्य निर्धारित पात्रताएं तथा कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। मैनेजमेंट ट्रेनी, मैनेजमेंट ट्रेनी अकाउंट्स और जूनियर कॉमर्शियल एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु-सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। भारतीय कपास निगम लिमिटेड में चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार वेतनमान 22000 रुपये से लेकर 1,20,000 रुपये प्रतिमाह देय होंगे।
परीक्षा पैटर्न व आवेदन शुल्क
विषय प्रश्न की संख्या
सामान्य अंग्रेजी : 15
रीजनिंग : 15
क्वांटेटिव एप्टीट्यूड : 15
सामान्य ज्ञान : 15
विषय संबंधी ज्ञान : 60
परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है। यह परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी, जिसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा में प्रत्येक गलत आसंर के लिए 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। बात की जाए आवेदन शुल्क की तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये और एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है।