राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में निकली भर्ती, जाने जरूरी पात्रता

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कृषि पर्यवेक्षक पदों के लिए कुल 430 पदों पर अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए कुल 385 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए कुल 45 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ गई है। कृषि पर्यवेक्षक पद पर पंजीकरण के लिए इच्छुक एवं योग्य आवेदनकर्ता राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 13 अगस्त, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
 
कृषि पर्यवेक्षक के लिए कौन कर सकते हैं आवेदन
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग में कृषि पर्यवेक्षक पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कृषि विषय में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी कृषि, बीएससी कृषि उद्यान में ऑनर्स डिग्री होनी चाहिए। बोर्ड की ओर से कृषि पर्यवेक्षक पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी, 2024 के आधार पर की जाएगी।
 
एग्जाम पैटर्न
प्रश्न पत्र का भाग विषय का नामकुल अंक
भाग-1सामान्य हिंदी45
भाग-2राजस्थान का सामान्य ज्ञान, इतिहास एवं संस्कृति75
भाग-3शस्य विज्ञान60
भाग-4उद्यानिकी60
भाग-5 पशुपालन60

 

कृषि पर्यवेक्षक पदों पर चयन के लिए 300 अंकों की निर्धारित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा और प्रत्येक गलत आंसर के लिए 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। बता दें परीक्षा की अवधि बोर्ड द्वारा 2 घंटे निर्धारित की गई है। वहीं आवेदन शुल्क की बात की जाए तो सामान्य, ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये और एससी, एसटी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित है।