रेलवे में WL,PNR,RAC, NOSB आदि कोड्स का क्या होता है मतलब, यहां जानिए

भारत में सब लोग कभी-न-कभी रेलवे में सफर अवश्य करते हैं। रेलवे में सफर करने से पहले टिकट बुकिंग करनी होती है तभी आप रेल में सफर कर सकते हैं। टिकट बुकिंग के समय हमें विभिन्न अंग्रेजी कोड देखने को मिलते हैं, जिससे यात्री परेशान हो जाते हैं कि कौन-सा कोड किस चीज को प्रदर्शित करता है। इसी की पूरी जानकारी हम यहां प्रदान कर रहें है। आप इससे आसानी से WL, RLWL, PQWL, GNWL, PNR, CNF, RAC जैसे कोड्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

WL (Waiting List)
WL प्रतीक्षा सूची यानी वेटिंग लिस्ट वाले टिकट पर ये कोड लिखा होता है। यह प्रतीक्षा सूची का सबसे सामान्य प्रकार है, इसके कन्फर्म होने की संभावना सबसे अधिक होती है। उदाहरण के लिए यदि स्थिति GNWL 4/WL 3 है, तो इसका मतलब है कि आपके पास 3 की प्रतीक्षा सूची है। यानी आपका टिकट तभी कन्फर्म होगा जब उसी यात्रा के लिए आपके पहले बुक करने वाले 3 यात्री अपना टिकट कैंसिल करा दें।

GNWL (General Waiting List)
GNWL का मतलब जनरल वेटिंग लिस्ट होता है। जब कोई यात्री ट्रेन के रूट के प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा करता है और उसकी टिकट कन्फर्म नहीं होती है, तो ऐसी स्थिति में टिकट जनरल वेटिंग लिस्ट में चला जाता है। टिकट वेटिंग लिस्ट में ये सबसे सामान्य है। इस स्थिति में टिकट के कंफर्म होने की संभावना सबसे ज्यादा बनी रहती है।

RAC (Reservation Against Cancellation)
रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC) में दो पैसेंजर को एक ही बर्थ पर यात्रा करने की अनुमति दी जाती है। जिन यात्रियों का टिकट कन्फर्म होता है और वह यात्रा नहीं करते तो उनकी बर्थ आरएसी के तौर पर दूसरे यात्रियों को अलॉट की जाती है।

PNR (Passenger Name Record)
PNR जब ट्रेन में सफर के लिए रेलवे के टिकट का रिजर्वेशन कराते हैं, तो 10 अंको का एक पीएनआर नंबर मिलता है। यह एक यूनिक कोड नंबर होता है, जिससे आप अपने टिकट की डिटेल्स जान सकते हैं।

CNF (Confirm)
अगर आपके रिजर्वेशन टिकट पर CNF लिखा है और बर्थ का अलॉटमेंट नहीं हुआ है, तो इसका मतलब है कि आपकी सीट कंफर्म है। चार्ट तैयार होने के बाद सीट नंबर अलॉट किया जाएगा।

NOSB (No Seat Berth)
इसमें 12 साल से कम उम्र के बच्चों का किराया तो लिया जाता है, लेकिन उन्हें सीट अलॉट नहीं की जाती। ऐसे में पीएनआर स्टेट्स NOSB लिखा होता है। ऐसे बच्चे अपने अभिभावक की सीट पर ही सफर करते हैं।

RLWL (Remote Location Waiting List)
RLWL को रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट कहा जाता है। जब कोई यात्री दो बड़े स्टेशनों के बीच का किसी रिमोट स्टेशन की टिकट लेता है, मतलब ऐसा स्टेशन जहां से ज्यादा ट्रेन नहीं होती हैं, तो ऐसी स्थिति में यात्री को किसी कैंसिलेशन पर पहले सीट दी जाती है। ऐसी स्थिति में टिकट के कन्फर्म होने की संभावना तभी होती है जब रिमोट लोकेशन का टिकट कैंसिल होता है।

PQWL (Pooled Quota Waiting List)
PQWL अंडर पूल्ड कोटा वेटलिस्ट होती है, जो जनरल वेटलिस्ट से अलग तैयार होती है। इसमें ऐसे पैसेंजर्स की डिटेल होती है, जो इंटरमीडिएट स्टेशंस के बीच यात्रा कर रहे होते हैं।