वीजीएलडी ने लॉन्च किया “88 गुरु” ऐप

नई दिल्ली। सिर्फ 88 रुपये में गुणवत्तापूर्ण और किफायती ऑनलाइन शिक्षा देने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म “88 गुरु” को विधिवत लॉन्च कर दिया गया है। दिल्ली के होटल ललित में आयोजित इस कार्यक्रम में एनडीएमसी के उपाध्यक्ष व दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने महज 88 रुपये में क्वॉलिटी एजुकेशन उपलब्ध कराने को एक नेक कदम बताया। उन्होंने कहा कि हर माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं, लेकिन अधिक फीस उन्हें ऐसा करने नहीं देती। मगर इस कमी को पूरा करके ’88गुरु’ ने नई पीढ़ी के लिए बहुत बड़ा काम किया है, क्योंकि इससे बच्चों को बहुत सस्ती कीमत पर उत्कृष्ट ट्यूशन मिल रही है।

“88 गुरु” वीजी लर्निंग डेस्टिनेशन (वीजीएलडी) का ऑनलाइन एजुकेशन ऐप है, जिसने स्कूली छात्रों के बीच काफी तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। ऐप लॉन्चिंग के मौके पर वीजीएलडी का एनुअल डे भी सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर वीजीएलडी के संस्थापक सीए विनोद गुप्ता ने कहा “वीजीएलडी की खासियत यह है कि छात्र ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से कहीं से भी अध्ययन कर सकते हैं और उन्हें क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ फैकेल्टी के साथ इंटरैक्ट करने का अवसर मिलता है, क्योंकि हमारा मकसद हर इच्छुक छात्र को कोचिंग प्रदान करना है।” सह-संस्थापक अनिल आहूजा ने कहा, “अपने जीवन की योजना बनाएं लेकिन योजनाओं को कल पर नहीं टालें।” इस अवसर पर डॉ. एस रवि और भारत में एसीसीए के डायरेक्टर एमडी साजिद खान व नारायण कसाथ और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित थीं।