यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर ने दिए तैयारी के टिप्स, इतने घंटे पढ़ना है जरूरी
बीते कुछ दिन पहले संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 26 वर्षीय इशिता किशोर ने टॉप कर यह शानदार जीत अपने नाम दर्ज कर ली है। बता दें, इशिता किशोर लेडी श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की इकोनॉमिक्स ऑनर्स की स्टूडेंट रह चुकी है। और सिविल सेवा परीक्षा में बतौर पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन को उन्होंने अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट चुना है। टॉपर इशिता किशोर का यह तीसरा अटेम्प्ट था। इससे पहले भी वह दो बार सिविल सेवा परीक्षा दे चुकी है। लेकिन अपने पहले दो प्रयासों में वह प्रिलिम्स परीक्षा में सफल नहीं हो पाई थी।
टॉपर इशिता किशोर ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने के बाद ट्विटर के माध्यम से उन अभ्यर्थियों के लिए कुछ टिप्स साझा की हैं, जो सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं। इशिता किशोर की यह टिप्स उन अभ्यर्थियों के लिए सही स्ट्रेटेजी बनाने में मददगार साबित होगी जो सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं या जॉब के साथ-साथ सिविल सेवा परीक्षा में सफल होना चाहते हैं। इशिता किशोर ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहें लाखों अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान अनुशासन व निष्ठापूर्वक होकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने की सलाह दी है।
उनका कहना है, सिविल सेवा परीक्षा की जर्नी बहुत ही बड़ी है। इसलिए अभ्यर्थियों को ज्यादा से ज्यादा समय अपनी पढ़ाई को देना चाहिए और हफ्ते में कम से कम 40-50 घंटे जरूर पढ़ना चाहिए। साथ ही अपने लक्ष्य को पाने के लिए आप लगातार कड़ी मेहनत करते रहें क्योंकि संघ लोक सेवा परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों के अंदर स्थिरता होनी चाहिए। इसके साथ ही आप कभी भी खुद को दूसरों से कंपेयर ना करें। सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के लिए ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें और पिछले सालों के प्रश्न-पत्रों को सॉल्व करें। अभ्यर्थियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि वह डेली न्यूज़ पेपर पढ़े और उनमें से महत्वपूर्ण विषय से संबंधित नोट्स बनाए। अत: तैयारी के दौरान अपने सभी विषयों का अच्छे से अभ्यास करें।
गौरतलब है, संघ लोक सेवा आयोग 2022 में कुल 933 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जिनमें से कुल 320 सफल महिलाएं है, और 613 पुरूष। शीर्ष 25 में से कुल 14 महिलाओं ने बाजी मारी हैं। इस बार टॉप फॉर में चारों महिलाएं हैं। दूसरी रैंक गरिमा लोहिया, तीसरी रैंक उमा हारथी और चौथी रैंक स्मृती मिश्रा ने हासिल की है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा परीक्षा को तीन चरणों में विभाजित किया गया है। जिनमें से प्रथम चरण प्रिलिम्स, द्वितीय चरण मुख्य परीक्षा और तृतीय चरण में चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाता हैं।