यूपीएससी के सिविल सेवा में 14000 से ज्यादा अभ्यर्थी सफल, क्या है आगे राह
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सोमवार 12 जून 2023 को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए है। सभी उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। यूपीएससी द्वारा 28 मई 2023 को प्रारंभिक परीक्षा चरणबद्ध तरीके से दो पाली में करवाई गई थी। जिसके नतीजे यूपीएससी ने कल ही जारी किये है। गौरतलब है इस साल प्रारंभिक परीक्षा 2023 में कुल 14,624 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।
सिविल सेवा परीक्षा में चयनित कुल 14,624 अभ्यर्थी सितंबर में प्रारंभ होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाइंग कर चुके हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित करने के साथ ही मुख्य परीक्षा में प्रवेश करने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी प्रारंभ कर दिये है। चयनित अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मुख्य परीक्षा से संबंधित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दिया जाए, मुख्य परीक्षा 15 सितंबर से प्रारंभ होने वाली हैं। इससे पहले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म-I ( DAF-I) को ध्यानपूर्वक भरना होगा। अभ्यर्थी सितंबर में प्रारंभ होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगस्त में संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा को तीन चरणों में विभाजित किया गया है। पहला चरण प्रीलिम्स जिसे प्रारंभिक परीक्षा भी कहा जाता है, इसमें एक ही चरण में दो पाली में कुल 200 अंक की परीक्षा होती है। प्रारंभिक परीक्षा में चयनित होने के पश्चात अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए खुद को तैयार करते है। जिसके बाद मुख्य परीक्षा में चयनित सफल अभ्यर्थियों को अंतिम रूप में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। सिविल सेवा परीक्षा में यूपीएससी की ओर से कई अटेम्प्ट दिए जाते हैं, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 6 ओबीसी वर्ग को 9 और एससी, एसटी के लिए कोई अटेम्प्ट निर्धारित नहीं किये गए हैं।