यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल 2023 के लिए ये हैं जरूरी पात्रताएं

उत्तर-प्रदेश पुलिस और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उत्तर-प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए वर्ष 2023 में 52,699 पदों पर भर्ती अभियान प्रक्रिया का लक्ष्य तय किया है। जल्द ही आयोग द्वारा इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया से संबंधित 2023 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा। दरअसल वर्ष 2020 में कोविड-19 के चलते यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती अभियान प्रक्रिया के लिए उत्तर-प्रदेश पुलिस की ओर से कोई भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया था। लेकिन अब उत्तर-प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर नौकरी करने वाले युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। इसलिए अभ्यर्थियों को अभी से पुलिस कॉन्स्टेबल पदों के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को तैयारी के दौरान यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा से संबंधित परीक्षा पैटर्न और सिलेबस का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए, जिससे उम्मीदवारों की तैयारी और भी बेहतर हो सके।

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल 2023 परीक्षा पैटर्न
उत्तर-प्रदेश और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती अभियान प्रक्रिया इस साल 2023 से प्रारंभ हो सकती है, जिसमें अभ्यर्थियों से परीक्षा में हाईस्कूल स्तर से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इस भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना पड़ेगा, जिसमें परीक्षा में सभी प्रश्न हिंदी व अग्रेंजी में पूछे जाएंगे। उम्मीदवार हिंदी एवं अंग्रेजी में से किसी एक भाषा का चयन कर परीक्षा दे सकते हैं। इसके अलावा परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। यानी यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा कुल 300 अंकों की निर्धारित की जाएगी और प्रत्येक गलत आंसर के लिए 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा में चार विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें जनरल नॉलेज 76 अंकों का, सामान्य हिंदी 74 अंको का, संख्यातम एवं मानसिक क्षमता 76 अंकों का और मेंटल एप्टीट्यूड/ आईक्यू/ रीजनिंग में से कुल 74 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके साथ ही परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों को दो घंटे की समयावधि दी जाएगी। अंतिम रूप से चयन के लिए अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा में निर्धारित अंकों के साथ पास होना अनिवार्य होगा। जिसके बाद अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उन्हें शारीरिक मानदंड यानी पीईटी और पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा।

1. सामान्य विज्ञान, हिंदी व्याकरण का मौलिक ज्ञान, सरलीकरण, दशमलव और भिन्न, जनहित, कानून एवं शाति व्यवस्था
2. भारत का इतिहास, हिंदी वर्णमाला, महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम, सांप्रदायिक सद्भाव, विधि का शासन
3. भारतीय संविधान पर्यायवाची, विलोम, लिंग, वचन, प्रतिशत, लाभ और हानि, पुलिस प्रणाली, समकालिन पुलिस मुद्दे
4. भारतीय कृषि, जनसंख्या पर्यावरण, उपसर्ग, प्रत्यय, संधि, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, व्यवसाय के प्रति रूची, मानसिक दृढ़ता
5. भारत एवं विश्व भूगोल, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, औसत, समय और कार्य, लैंगिक संवेदनशीलता, श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण
6. प्राकृतिक संसधान, मुहावरे एवं लोकक्तियां, समय और दूरी, मेन्सुरेशन, रक्त संबंध, दिशा ज्ञान परीक्षण, समय क्रम परीक्षण
7. यूपी की शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक प्रथाएं रस, छंद, अलंकार, तार्किक आरेख, प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, समरूपता, समानता, भिन्नता, निर्णायक क्षमता
8. मानवाधिकार, आतंकवाद, आंतरिक सुरक्षा, अपठित बोध, अक्षर और संख्या श्रृंखला, विभेदन क्षमता, पर्यवेक्षण, अवधारणा, अंकगणित तर्क
9. भारत एवं पड़ोसी देश के बीच संबंध, हिंदी भाषा में पुरस्कार, आंकड़ो का तार्किक विश्लेषण शब्द और आकृति वर्गीकरण
10. वस्तु एवं सेवाकर पुरस्कार और सम्मान, प्रसिद्ध कवि, प्रभावी तर्क, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 2023 के लिए पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित है। इसके अलावा ओबीसी, एससी, एसटी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए के अधिकतम आयु 26 वर्ष निर्धारित है।