PET 2023 में आवेदन के लिए ये हैं जरूरी पात्रताएं
उत्तर-प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी पात्रताएं निर्धारित की हैं। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी UPSSSC PET 2023 में उपस्थित होने के लिए निर्धारित आयु-सीमा, एजुकेशन क्वालिफिकेशन आदि से संबंधित आवश्यक पात्रताएं जान सकेंगे। उत्तर-प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अभ्यर्थियों की न्यूनतम, अधिकतम आयु-सीमा एवं आरक्षित वर्गों की आयु-सीमा का विस्तृत विवरण दिया गया है।
UPSSSC PET 2023 में शामिल होने के लिए आयोग की ओर से अभ्यर्थियों के लिए कुछ सामान्य पात्रताएं निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों के पास प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड और संस्थान से 10वीं कक्षा व उसके समकक्ष अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। इसके अलावा परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु-सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग को आयु-सीमा में आयोग द्वारा नियमानुसार छूट दी जाएगी।
UPSSSC PET 2023: आयु-सीमा
वर्ग – छूट
ओबीसी/एससी/एसटी : 5
खिलाड़ी : 5
एक्स सर्विसमैन : 3
विकलांग : 15
ओबीसी वर्ग को आयु-सीमा में 5 साल की छूट, खिलाड़ी वर्ग को 5 साल, हैंडीकैप 15 साल और एक्स-सर्विसमैन को परीक्षा में 3 साल की छूट दी जाएगी। बता दिया जाए, इन आरक्षित वर्गों को छूट आयोग द्वारा नियमानुसार दी जाएगी। इसके साथ ही योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार 40 वर्ष की आयु तक प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के लिए एलिजिबल है।
निर्धारित पात्रता
आयु-सीमा : 18 से 40 साल
एजुकेशन क्वालिफिकेशन : हाईस्कूल (10वीं)
राष्ट्रीयता : भारतीय नागरिक
अटेम्प्ट : 40 वर्ष तक निर्धारित
उत्तर-प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द ही नोटिफिकेशन के माध्यम से प्रारंभिक परीक्षा से संबंधित गाइडलाइंस जारी करेगा। जिसके बाद आवेदनकर्ता आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा उत्तर-प्रदेश में शहर के अलग-अलग सेंटर में जल्द ही आयोजित करवाई जाएगी।