National Youth Day 2023
National Youth Day 2023: जानें 12 जनवरी को ही क्यों मनाते हैं राष्ट्रीय युवा दिवस
National Youth Day 2023: युवाओं के लिए सबसे बड़े प्रेरणास्रोत रहे स्वामी विवेकानंद की जयंती प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाई जाती है। 12 जनवरी, 1863 में कोलकाता में जन्मे नरेंद्रनाथ दत्त को खेतड़ी नरेश ने स्वामी विवेकानंद का नाम दिया था, जिन्होंने बेहद कम उम्र में अपने ज्ञान और अध्यात्म के बल पर विश्व पटल पर भारतीय धर्म और दर्शन की अमिट छाप छोड़ी। गुलामी की जंजीड़ से जकड़े भारत के युवाओं में जोश व उत्साह भरने का काम विवेकानंद ने कुछ इस प्रकार किया कि वे युवाओं के आदर्श बन गए। उनकी ओजस्वी वाणी तब भी युवावर्ग के लिए प्रेरणास्रोत का काम करती थी और आज भी। स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति को पहचानते थे। उनका यह मानना था कि देश के युवा ही उसका भविष्य होते हैं और अपने सामर्थ्य से देश की दिशा बदल सकते हैं।
आज भारत की 50 फीसदी आबादी युवाओं की है, जिन्हें सही मार्गदर्शन देकर उनके हाथों में आने वाले कल की बागडोर सौंपनी है। इसी कारण स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में युवाओं को समर्पित है ताकि युवा अपनी ताकत समझ सकें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें। उनके ओजस्वी एवं प्रेरणादायी विचारों के कारण ही भारत सरकार ने सन् 1985 में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को ही राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर चुना। तब से लेकर आजतक नियमित तौर पर युवाओं के अंदर जोश और उत्साह का अलख जगाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए इस दिन जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य युवाओं को उनकी प्रतिभा पहचानने और अपने विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान करना है।
इस वर्ष भी 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसकी थीम होगी-‘विकसित युवा विकिसत भारत’। एक बार फिर स्वामी जी के विचार युवाओं को उनके लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रेरित करते हुए सजीव हो उठेंगे और कहेंगे- ‘उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।’